बीते कुछ समय से शो अनुपमा की टीआरपी में गिरावट देखने को मिली है जिसके कारण मेकर्स अब शो में नया ट्रैक लेकर आ रहे हैं अनुपमा के नए एपिसोड का प्रोमो मेकर्स ने रिलीज कर दिया है जिसमें दिखा कि अनुपमा अब अमेरिका पहुंच गई हैं जहां वो किसी कैफे में काम करती नजर आएंगी जिसके बाद अब ये खबरें हैं कि शो से कुछ किरदार अलविदा लेंगे शो में छोटी अनु की मौत हो जाएगी मेन लीड रोल वनराज यानि सुधांशू पांडे भी घर से दूर मेडिटेशन सेंटर चले जाएंगे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि रोमिल भी पढ़ाई के लिए बाहर चले जाएंगे किंजल और तोषू भी बाहर सेटल होने की तैयारी करते दिख रहे हैं