अनुपमा शो में शाह परिवार समर की मौत के सदमें से गुजर रहा है, वहीं अनुपमा खुद टूटी हुई है

लेकिन समर अनुपमा को बार बार अपने होने का एहसास करा रहा है और कह रहा है कि अब दुखी न हो, जो हो गया सो हो गया

समर के कहने पर अनुपमा शाह परिवार में नवरात्रि का त्योहार मनाने के लिए तैयार होती है

नाच गाने और उत्सव के बीच अनु को समर नजर आता है जो उसे हंसते रहने की सीख देकर चला जाता है

इधर अनुज को अनुपमा के दर्द का एहसास है

अनुपमा जिस दर्द से गुजर रही है वह बहुत बड़ा है लेकिन अब एक और परेशानी अनु के रास्ते में आने वाली है

अनुपमा मां के तौर पर फिर अपने एक बच्चे के लिए परेशान होती नजर आएगी

एक तरफ जहां अनु समर के कातिलों के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी

दूसरी तरफ पाखी का हेल्थ ईश्यू सामने आएगा रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाखी मां नहीं बन पाएगी

अब अपनी बच्ची को दर्द में कैसे तड़पते देख पाएगी अनुपमा क्या कुछ होगा आगे, देखना दिलचस्प होगा