अनुपमा पिछले दिनों बहुत बुरे दौर से गुजरी जिसमें अनुज ने उसका पूरा साथ दिया मालती देवी को ये बात बिलकुल बर्दाश्त नहीं हो रही है अब इधर बरखा भी मालती देवी के कान भरेगी कि अनुज की सारी प्रॉपर्टी अनु की ही है ये सुनकर मालती देवी के होश उड़ जाएंगे ऐसे में वह अनुज अनु को अलग करने की कोशिश करेगी हद तो तब हो जाएगी जब मालती देवी अपने इस गंदे खेल में छोटी को भी घसीटेगी तो वहीं देविका को भी वह अपने चक्कर में फंसा लेगी ऐसे में एक बार फिर से अनुपमा अकेली ये लड़ाई लड़ेगी क्या होगा जब अनुज को मालती देवी की इस घिनौनी हरकत का अंदाजा होगा? बेटे समर की मौत का बदला लेने के बाद अब अनुज और अनु के बीच सब ठीक हो जाएगा अनुज अनु हंसते खेलते अपना जीवन बिताएंगे इस बात से मालती देवी जलेगी और अनु को इसका एहसास हो जाएगा अनुपमा में नए ट्विस्ट के साथ अनुज की मां मालती देवी का विलेन अवतार देखने को मिलेगा