एपिसोड की शुरुआत में अनुपमा-अनुज काव्या की गोदभराई की तैयारी करते नजर आएंगे इसे देख मालती देवी परेशान नजर आएंगी वहीं वनराज और बापूजी बा-अनुपमा के पास आएंगे जहां अनुपमा वनराज से गोदभराई में बच्चे का बाप बनने को बोलेगी वनराज अनुपमा की बात का जवाब दिए बिना वहां से चला जायेगा फंक्शन में गई डिम्पी तपिश के डांस की खूब बेइज्जती भी करेगी घर से निकलते टाइम अनुपमा के सामने किंजल और तोषु आ जायेंगे अनुपमा उनको फंक्शन के लिए इन्वाइट करेगी जहां उनकी बहस हो जाएगी बातों बातों में अनुपमा तोषु और किंजल को परी को डेकेयर में रखने को कहेगी वही छोटी अनु के स्कूल से मिले इनविटेशन को देख मालती देवी एक चाल चलेगी