एपिसोड की शुरुआत लीला बेन और मालती देवी की तकरार से होगी जहां मालती देवी लीला को अनुपमा के कंगन पहनने के लिए ताना कसेंगी वहीं बा भी मालती देवी की इस बात का मुंहतोड़ जवाब देकर उसे चुप करा देंगी उसी वक्त वहां अनुज-अनुपमा आ जायेंगे जो दोनों को बात करता देख लेंगे अनुपमा दोनों के बिगड़ते रिश्तों से कारण टेंशन में आ जाएगी डिम्पी और काव्या को मां बनने की बात करते देख पाखी उदास हो जाएगी रस्मों के बीच अनुपमा काव्या का हौसला बढ़ाएगी उसके बाद पूरा परिवार गेम्स भी खेलगा जिसमे वनराज जीत जायेगा रस्मों के दौरान पूरे टाइम अंकुश रोमिल के फोन पर नजर भी रखता दिखेगा उसके बाद सब डांस करेंगे और अनुज-अनुपमा के स्पेशल डांस के बारे में भी बात होगी