अनुपमा के घर में बवाल हो गया है पाखी घर से गायब हो गई है

ऐसे में अनुपमा अधिक को दोष देती दिखीं पर अधिक अपनी चालाकियों से बाज नहीं आ रहा

उसने उल्टा अनुपमा को ब्लेम करना शुरू कर दिया

अधिक ने अनु को याद दिलाया कि पाखी ने कहा था कि उसकी शादीशुदा जिंदगी से दूर रहें

इसके बाद अनुपमा ने अधिक के खिलाफ कदम उठाया अनु ने अधिक को जेल भेज दिया

अनुपमा के इस एक्शन से अब वनराज बेहद नाराज है



ऐसे में वनराज का अनुपमा पर बुरी तरह से गुस्सा फूटा

अधिक का ससुर अनु को कंप्लेंट वापस लेने के लिए कहेगा

लेकिन अनुपमा अधिक के खिलाफ
कंप्लेंट वापस लेने से मना कर देगी


आखिर कहां गई अनुपमा की बेटी
जानना बहुत इंट्रस्टिंग होने वाला है