आने वाले एपिसोड में अनुपमा समर की मौत का बदला लेगी अनुज अनुपमा से बात करने की कोशिश भी करेगा पर अनुपमा उसकी हर बात को नजरअंदाज कर देगी और वो अनुज को छोड़ वनराज के साथ पुलिस स्टेशन जाने लगेगी तभी घर से निकलते ही कातिल सोनू राठोड़ अपने पिता संग आएगा और उसके पिता सुरेश राठोड़ अनुपमा से समर की मौत के लिए माफी मांगेंगे सोनू की माफी के लिए वे एक घर और पैसे भी ऑफर करेंगे अपने बेटे सोनू को भी वनराज-अनुपमा के पैर छूकर माफी मांगने को बोलेंगे सुरेश की ऐसे हरकत पर वनराज-अनुपमा बौखला जाएंगे सुरेश भी अपने एकलौते बेटे सोनू को जेल भिजवाने से मना कर देगा