अनुपमा सीरियल की कहानी 5 साल आगे बढ़ जाएगी अनुज अनुपमा से नाराज होकर उसे छोड़ देगा अनुज का मानना है कि अनुपमा उसे और छोटी को नहीं बल्कि शाह परिवार को ज्यादा प्राथमिकता देती है अनुज और अनुपमा में खूब तू तू मैं मैं होगी रिश्ते बिगड़ने के बाद अनुपमा अहमदाबाद छोड़कर वडोदरा शिफ्ट हो जाएगी पांच साल बाद अनुपमा की जिंदगी में देविका की एंट्री होगी देविका अनुपमा को अमेरिका जाने के लिए प्रेरित करेगी देविका अनुपमा को अमेरिका की टिकट और वर्क परमिट देगी अनुपमा देविका की सलाह मानकर अमेरिका के लिए रवाना हो जाएगी अनुपमा की कहानी में आगे क्या-क्या ट्विस्ट आते हैं यह देखने लायक होगा