एपिसोड की शुरुआत में डिम्पी गुंडों को मारती नजर आएगी जहां लोग भी डिम्पी के सपोर्ट में आ जायेंगे वहीं अनुज मालती देवी और बरखा की अच्छी क्लास लेगा अनुपमा और डिम्पी भी पुलिस स्टेशन में गुंडों के खिलाफ FIR करवाएंगे डिम्पी भी तपिश से माफी मांगने जाएगी घर की जाते हुए अनुपमा को उसकी पुरानी दोस्त मिल जाएगी दोस्त से उसको अमेरिका जाने का अपना सपना याद आएगा घर पर अनुज भी अनुपमा से अमेरिका जाने की बात कहेगा घर में छोटी अनु के अच्छे रिजल्ट्स को सब सेलिब्रेट भी करेंगे जहां पाखी बीच में आकर 10 लाख का चेक अनुपमा को साइन करने को बोलेगी