एपिसोड की शुरुआत में अनुपमा रोमिल के कमरे में बुक देने जाएगी वहां अनुपमा रोमिल को एडल्ट वीडियो देखती हुई पकड़ लेगी जिसके बाद अनुज अनुपमा दोनों अंकुश को अपने बेटे रोमिल से बात करने को कहेंगे अंकुश थोड़ा बात करने में हिचकेगा लेकिन अनुपमा उसे समझाएगी वही अनुपमा को डिम्पी की देखभाल करते देख फिर पाखी अकेलापन फील करेगी गुरु मां पाखी को अनुपमा के खिलाफ भड़काने की कोशिश करेगी बापूजी सबके सामने वनराज की तारीफ करेंगे डिम्पी अपने दोस्तों के साथ एक इवेंट में जाएगी जहां उसे काफी अच्छा फील होगा वहां डिम्पी तपेश नाम के एक डांसर से मिलेगी और उसके डांस की बुराई करेगी रिपोर्ट्स की माने तो आगे डिम्पी और तपेश के बीच लव स्टोरी शुरू हो सकती है