अनुपमा में गौरव खन्ना ने अनुज कपाड़िया का रोल प्ले किया है गौरव से पहले इन एक्टर्स को ऑफर हुआ था अनुज कपाड़िया का रोल गौतम गुलाटी को अनुज के रोल के लिए अप्रोच किया गया था फिल्म में फोकस करने की वजह से इन्होंने इनकार कर दिया था अरहान बेहल को भी लोग शो में जगह कास्ट चाहते थे दुसरे प्रोजेक्ट में बिजी होने कारण इन्होंने मना कर दिया था रोहित रॉय ने भी इस किरदार को निभाने से मना कर दिया था गुरमीत चौधरी को अनुज कपाड़िया के रोल के लिए अप्रोच किया गया था लेकिन इन्होंने इनकार कर दिया था करण पटेल का नाम भी है इस लिस्ट में शामिल