बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने स्टाइल के लिए पहचानी जाती हैं वो हमेशा अपने आउटफिट्स और लुक का ध्यान रखती हैं वेस्टर्न लुक से लेकर ट्रेडिशनल में वो किसी से कम नहीं लगती उनका हर स्टाइल फैंस को काफी पसंद आता हैं आउटफिट्स के अलावा उनके पास जूतों का भी बेहद शानदार कलेक्शन हैं उनके वॉर्डरोब में एक से बढ़कर एक महंगे और शानदार शूज और सेंडिल हैं अनुष्का के पास Givenchy sandals की कीमत 2 लाख है अनुष्का ने पास GUCCI ब्रांड का पूल स्लाइड है जिसकी कीमत 31 हजार रुपए हैं अनुष्का के पास 1.5 लाख के Intoto Heels हैं एक्ट्रेस के पास यीजी स्नीकर्स भी है