अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं

अनुष्का की एक्टिंग और खूबसूरती ने सबको दीवाना बना दिया है

लेकिन क्या आप जानते हैं अनुष्का अपनी खूबसूरती को मैंटेन कैसे करती हैं?

अनुष्का अपने चेहरे पर अक्सर फ्रूट्स का फेस मास्क लगाती हैं

अनुष्का को पके हुए केले मैश करके लगाना काफी अच्छा लगता है

पके हुए केले आपकी त्वचा को अंदर से ठीक करने का काम करते हैं

वहीं अनुष्का नारियल के तेल को नाखूनों और फेस पर लगाती हैं

नारियल का तेल स्किन को मॉइस्चराइज और हील करने का काम करता है

उसी के साथ साथ अनुष्का शाम 5:30 तक डिनर भी कर लेती हैं

हैल्दी स्किन के लिए अनुष्का रोज एक्सरसाइज भी करती हैं