बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस ने अपना करियर पीक पर छोड़ दिया बच्चे हो जाने के बाद इन्होने उनपर फोकस करना जरूरी समझा बच्चों के लिए करियर को अलविदा कहने वाली इन एक्ट्रेसेस के नाम जानिए शादी और बेटी होेने के बाद अनुष्का ने करियर से ब्रेक ले लिया था शिल्पा भी शादी के बाद लंबे समय तक कैमरे से दूर रहीं शादी के बाद सोनम भी ज्यादातर फैमिली संग टाइम बिताना ही पसंद करती हैं सुपरहिट एक्ट्रेस करिश्मा ने भी शादी के बाद काम करना कम कर दिया काजोल ने भी बच्चों के बाद फिल्मों से ध्यान हटा लिया नीतू कपूर ने भी बच्चों के लिए करियर छोड़ दिया जया बच्चन ने भी फिल्मों के आगे फैमिली को अहमियत दी