विराट कोहली और अनुष्का शर्मा मुंबई में बेहद आलीशान घर में रहते हैं विराट और अनुष्का का घर मुंबई के वर्ली के ओंकार 1973 में 35वीं मंजिल पर है विराट कोहली के घर की कीमत 34 करोड़ रुपये है अनुष्का शर्मा के घर में मॉडर्न फर्नीचर लगाया गया है घर में लिविंग एरिया में बड़ा सा टीवी लगा हुआ है अनुष्का और विराट अक्सर अपने घर की झलक फैंस के साथ साझा करते हैं घर की बालकनी से समंदर का शानदार व्यू देखने को मिलता है विराट कोहली ने घर में जिम एरिया भी रखा है विराट अनुष्का के इस घर में शानदार फर्नीचर देखने को मिलता है अनुष्का के घर में बेटी वामिका के लिए भी एक प्यारा सा रूम है घर की दीवारों को मिरर और पेंटिंग से साझाया है घर की दीवारों पर व्हाइट पेंट किया गया है घर को वुडन फर्नीचर से डेकोरेट किया गया है विराट अनुष्का के इस घर में 5 बेडरूम हैं विराट और अनुष्का ने घर के कोने कोने को अच्छे से सजाया है