ईवा ग्रोवर अपने ऑनस्क्रीन सौतेले बेटे को रियल लाइफ में दिल दे बैठी थी बता दें कि ईवा राम कपूर को दिल दे बैठी थीं किश्वर मर्चेंट ने पर्दे पर सुयश रॉय संग मां बेटे का रोल प्ले किया था किश्वर ने अपने ऑनस्कीन बेटे संग शादी रचा ली है मदर इंडिया में सुनील दत्त की मां का रोल प्ले किया था नरगिस ने वहीं रियल लाइफ में एक्ट्रेस ने सुनील दत्त से शादी भी रचा ली ती रेहाना पंडित कुमकुम भाग्य में जीशान खान की मां बनी थीं रेहाना ने असल जिंदगी में जिशान को लंबे समय तक डेट किया है हर्षद अरोड़ा, अपर्ड़ा कुमार के ऑनस्क्रीन बेटे रह चुके हैं जबकि रियल लाइफ में अपर्णा को हर्षद से प्यार हो गया था