मंगल और बृहस्पति ग्रह के बीचों-बीच एक क्षुद्रग्रह है

इस क्षुद्रग्रह का नाम 16-साइकी है

ये क्षुद्रग्रह आलू के आकार है

ये क्षुद्रग्रह सोने, बहुमूल्य धातु प्लेटिनम, आयरन और निकल से बना है

सोने से बने इस एस्टेरॉयड का व्यास लगभग 226 किलोमीटर है

इस क्षुद्रग्रह पर खासतौर से लोहे की भरपूर मात्रा है

इस एस्टेरॉयड पर मौजूद लोहे की कीमत करीब 8000 क्वॉड्रिलियन पाउंड है

इस ग्रह पर मौजूद सोने की कीमत गणना नहीं की जा सकती है

रिपोर्ट के मुताबिक, इस एस्टेरॉयड पर जितना सोना हो सकता है

वो दुनियाभर की सोने की इंडस्ट्री के लिए खतरा बन सकता है