अब्दुल कलाम भारत के 11वें राष्ट्रपति थे राजनेता से पहले उन्होंने भारतीय एयरोस्पेस में योगदान दिया 1998 में पोखरान परमाणु परीक्षण में उन्होंने अहम भूमिका निभाई इसी वजह से उन्हें मिसाइल मैन भी कहा जाता है अब्दुल कलाम का पूरा नाम ए. पी. जे. अब्दुल कलाम था बहुत कम लोग इसमें ए. पी. जे. की फुल फॉर्म जानते हैं ए- अवुल पी - पकिर पी - पकिर जे - जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम की बातें आज भी युवा पीढ़ी को प्रेरित करती हैं