एप्पल के सीईओ टिम कुक कितना कमाते हैं ये सवाल आपके मन में कभी न कभी जरूर आया होगा



हम आपको इस बारे में आगे बताने वाले हैं



एप्पल ने खुद इस विषय में जानकारी शेयर की है. कंपनी ने अपने एनुअल प्रॉक्सी स्टेटमेंट में इस बारे में बताया है



Tim Cook की कमाई 2022 के मुकाबले 2023 में कम हुई है



साल 2023 में टिम कुक ने 63.2 मिलियन डॉलर कमाएं हैं



2022 में उन्होंने 99.4 मिलियन डॉलर की कमाई की थी जो पिछले साल के मुकाबले ज्यादा है



एप्पल के सीईओ की कमाई में उनकी सैलरी, स्टॉक से मिलने वाला पैसा, नॉन-इक्विटी इंसेंटिव और दूसरे कंपनसेशन शामिल होते हैं



साल 2023 में टिम कुक की सैलरी 30 लाख डॉलर थी



कंपनी की ओर से बताया गया कि टिम कुक ने 2023 के लिए 49 मिलियन डॉलर का टारगेट रखा था लेकिन उन्होंने 28% ज्यादा पैसा कमाया है