एपल कल मुंबई में अपना पहला आधिकारिक स्टोर खोलने जा रही है. कंपनी ने Hello Mumbai लिखकर इसकी शुरुआत की है. देखिए इसका इनसाइड लुक.



कंपनी ने अपने स्टोर को बेहद ही प्रीमियम और यूनिक डिजाइन दिया है.



इस स्टोर में 100 टीम मेंबर्स होंगे जो 20 भाषाएं जानते हैं.



एपल का ये स्टोर 20,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है.



कल यानी मंगलवार 11 बजे के बाद लोग इस स्टोर से खरीददारी कर पाएंगे.



कंपनी ने इसे Apple BKC नाम दिया है जो बांद्रा कुर्ला कंपलेक्स में Jio वर्ल्ड ड्राइव मॉल में स्थित है.



Apple BKC स्टोर का सालाना किराया 5.04 करोड़ रुपये है. यानि महीने का 42 लाख.



इसके बाद कंपनी का दूसरा स्टोर दिल्ली के साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में 20 अप्रैल को खुलेगा.