एक्ट्रेस की तरह कलरफुल आईलाइनर लगा कर लुक को बनाए खूबसूरत आप कृति की तरह ग्रीन आउटफिट के साथ ग्रीन आईलाइनर लगा सकती हैं सारा की तरह पिंक ड्रेस के साथ ग्रीन आईलाइनर देगा परफेक्ट लुक कुछ हट कर मेकअप करना चाहती है तो ब्लू आईलाइनर अप्लाई कर सकती हैं शिमरी आउटफिट के साथ एक्वा ब्लू कलर में विंग आईलाइनर लगा सकती हैं स्मोकि आई के लिए काजोल का ये आईलाइनर लुक के साथ ग्रीन शेड परफेक्ट है ब्लू-व्हाइट ड्रेस के कृति की तरह ऐसा पर्पल आईलाइनर अप्लाई कर सकती हैं शिल्पा शेट्टी के इस पर्पल स्मोकी आईलाइनर से आप इस्पिरेशा लें सकती हैं दो शेड में कृति की तरह ग्रीन एंड पिंक आईलाइनर लगा कर आप यूनिक लुक दे सकती हैं इस तरह से एक्वा ग्रीन आईलाइनर को ऐसे आउटफिट्स पर ट्राय कर सकती है जैकलीन का ये गोल्डन-ग्रीन आईलाइनर पार्टी लुक में परफेक्ट लगेगा