चेहरे पर ग्लो पाने के लिए आप आटे के चोकर का फेस पैक लगा सकते हैं इस फेस पैक से स्किन पिगमेंटेशन और डाईनेस से छुटकारा मिलेगा फेस पैक को बनाने के लिए आटे के चोकर में गुलाब जल डालें हल्दी और एलोवेरा जेल मिलाकर पैक को अच्छे से मिक्स करें इस मिश्रण को चेहरे पर स्क्रब की तरह लगाएं 10 मिनट बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें आटे के चोकर में मलाई डालकर भी आप पैक बना सकते हैं इसके अलावा शहद का भी इस्तेमाल किया जा सकता है यह फेस पैक चेहरे से डेड स्किन सेल्स को हटाता है साथ में दाग धब्बों को भी दूर करता है.