चेहरे पर निखार लाने के लिए पपीते की पत्तियां काफी फायदेमंद हैं



पपीते के साथ-साथ इसकी पत्तियों में भी भरपूर मात्रा में गुण होते हैं



इन पत्तियों में कैल्शियम, सोडियम, मैग्नीशियम होते हैं



इन पत्तियों के रस को पीने से चेहरे पर निखार आता है



पपीते के पत्तों में एंजाइम त्वचा को एक्सफोलिएट करते हैं



स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए पपीते के पत्तियों को पीसकर फेस पर भी लगा सकती हैं



मुंहासों की समस्या को पपीते के पत्ते जड़ से खत्म करके त्वचा को साफ करते हैं



इसके यूज से चेहरे पर हुई झुर्रियां भी कम हो सकती हैं



पपीते के पत्तों के जूस में मौजूद विटामिन ए स्किन पर ग्लो लाता है



पपीते के पतों का जूस स्किन के बंद रोमछिद्र को खोलने में मददगार है