भारत में हाल ही में जी-20 का सफल आयोजन हुआ था इस दौरान भारत सरकार ने भारत आए महमानों को विशेष उपहार दिए थे इसमें एक बेहद खास किस्म की कॉफी भी थी हम बात कर रहे हैं आंध्र प्रदेश की अराकू कॉफी की अराकू कॉफ़ी, अरेबिका कॉफी की एक प्रजाति है भारत के पूर्वी घाट में स्थित अराकू घाटी, कॉफी की खेती के लिए आदर्श जलवायु और ऊंचाई प्रदान करती है अराकू कॉफी दुनिया की पहली टेरोइर-मैप्ड कॉफी है टेरोइर एक फ्रेंच शब्द है जिसका मतलब होता है भूमि अराकू कॉफ़ी का स्वाद अनोखा और स्वादिष्ट होता है इस कॉफी को भारत सरकार से GI टैग भी मिला हुआ है