आराम बाग भारत का सबसे पुराना बाग है

आराम बाग को रामबाग के नाम से भी जाना जाता है

इसका एक और नाम बाग-ए-गुल अफसान भी है

इसका निर्माण मुगल बादशाह बाबर ने 1528 में करवाया था

यह बाग आगरा के ताजमहल से केवल 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है

बादशाह यहां आराम करता था इसलिए इस बाग का नाम आराम बाग रखा गया

ताज का दीदार करने वाले इस बाग को देखने आते हैं

इस बाग की खूबसूरती काफी शानदार है

आराम बाग नहर के जरिए चार भागों में बंटा हुआ है

बाग के नहर में पानी यमुना नदी से झरनों में आता है