अरबाज खान इन दिनों अपनी शादी को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं अब ये न्यूली वेड कपल हनीमून मनाकर लौटा है अरबाज खान ने 24 दिसंबर को दूसरी शादी रचाई है एक्टर ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान संग निकाह किया अरबाज ने ये निकाह सभी घरवालों के सामने किया अरबाज-शूरा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया न्यूली मैरिड कपल ने एक-दूजे का हाथ थामा हुआ था अरबाज ने व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू रिप्ड जींस पहनी थी वहीं, शूरा ने ब्लैक डीपनेक टॉप पर ब्लैक जींस कैरी की कपल साथ में बेहद खूबसबरत लग रहा था