अर्चना गौतम बिग बॉस 16 की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट रही हैं



शो में अर्चना ने बड़बोलेपन और देसी अंदाज से खूब सुर्खियां बटोरी थीं



लेकिन यहां तक पहुंचने एक्ट्रेस ने बहुत स्ट्रगल किया है



खुद को UP की क्वीन कहने वाली अर्चना ने बचपन में गरीबी झेली है



घर चलाने के लिए वो कभी गैस सिलेंडर डिलीवरी का काम करती थीं



जिसके लिए अर्चना को सिर्फ 10 से 20 रुपये ही मिल पाते थे



अर्चना गौतम ने बताया कि वो साइकिल पर खाली गैस सिलेंडर लेकर जाती थीं



इसके अलावा अर्चना ने 6 हजार सैलरी पर कॉलसेंटर में भी काम किया है



लेकिन खराब इंग्लिश की वजह से एक्ट्रेस को जॉब से निकाल दिया गया था



इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग में करियर बनाकर अपनी किस्मत चमकाई है