च्यूइंगम और बबल गम दोनों अलग-अलग होते हैं

हालांकि, दोनों में थोड़ा सा ही फर्क है

बबल गम को आप खाने के बाद फुला भी सकते हैं

च्यूइंगम को फुला नहीं सकते हैं

पहला बबल गम साल 1906 में बना था

पहले इस अनोखे उत्पाद का नाम डबल बबल रखा गया

बबल गम के सफलतापूर्वक बन जाने के बाद इसे एक लोकल शॉप पर भेजा

हैरानी की बात तो यह थी कि एक ही दिन में पूरा का पूरा बैच बिक गया

पहले डायमर का बबल गम हल्के ग्रे रंग का था

बाद में लाल कलर की डाई को ग्रे बबल गम में मिलाने से उसका रंग गुलाबी हो गया