अंडा प्रोटीन के सबसे अच्छे सोर्सेज में से एक है

देसी मुर्गी के अंडे भूरे होते हैं

कुछ लोग इन्हे ज्यादा फायदेमंद बताते हैं

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक दोनों अंडे बराबर पौष्टिक हैं

अंडे की पौष्टिकता मुर्गी के खानपान पर निर्भर करती है

देसी अंडा खाने की सलाह इसलिए दी जाती है

क्योंकि, देसी मुर्गियों की देखरेख और खानपान अच्छा होता है

सफेद मुर्गियों को कई केमिकल के इंजेक्शन दिए जाते हैं

स्वस्थ रहन-सहन और खानपान वाली मुर्गियों का अंडा

पौष्टिक और शरीर के लिए फायदेमंद होता है