भारत में जानवरों से संबंधित कई मुहावरे हैं

जैसे बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद

वैसे ही उल्लू को लेकर भी कहावतें हैं

अक्सर किसी को बेवकूफ कहने के लिए उसे उल्लू बोला जाता है

लेकिन क्या उल्लू सही में बेवकूफ होता है?

पश्चिमी मान्यताओं में उल्लू ज्ञान का प्रतिनिधित्व करता है

इस बात का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि उल्लू वास्तव में चतुर होते हैं

हालांकि, उल्लू लाखों सालों से अस्तित्व में है

इस बात से पता चलता है कि वो वातावरण के अनुकूल रहना सीख लेते हैं

वो अपना शिकार भी समझदारी से करते हैं