गुलाब का फूल अपनी खुशबू के लिए काफी मशहूर है

इनकी सौ से ज्यादा अलग-अलग किस्में हैं

क्या आप जानते हैं, सबसे बड़ा गुलाब का फूल कितना बड़ा है

बता दें, सबसे बड़ा गुलाब का फूल लगभग 33 इंच यानी तीन फीट बड़ा था

वहीं, सबसे छोटा गुलाब चावल के एक दाने की तरह होता है

गुलाब के कुछ किस्मों के पौधे किसी बड़े पेड़ की तरह 20-25 फीट तक के हो जाते हैं

बाजार में लाल, गुलाबी, नारंगी, सफेद, जैसे रंगों के गुलाब हर जगह मिल जाते हैं

आपको बता दें कि वास्तव में काले गुलाब होते ही नहीं हैं

यह केवल गहरे रंग के गुलाब हैं

ये इतने गहरे रंग के होते हैं कि दिखने में काले लगने लगते हैं