कई बार मोबाइल में नेटवर्क की समस्या से आपको दो-चार होना पड़ता है



यह तब ज्यादा होता है जब आपको किसी को जरूरी कॉल करना होता है



ऐसे में नेटवर्क न आने की परेशानी एक बड़ी समस्या बन जाती है



हालांकि, कुछ टिप्स के जरिए आप आसानी से इस दिक्कत से आसानी से निजात पा सकते हैं



फोन को एयरप्लेन मोड पर डालने से फोन का सेल्यूलर डाटा नेटवर्क भी रीस्टार्ट हो जाता है



अगर एयरप्लेन मोड काम न करे तो फोन को रिस्टार्ट कर दें



कई बार जब फोन रीस्टार्ट करने से भी काम नहीं चलता है तो सिम को निकाल कर उसे सॉफ्ट कपड़े से साफ करें



अगर इससे भी बात न बनें, तो स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट करें



सबसे आखिर में आप नेटवर्क सेटिंग्स को रीसेट करके प्रॉब्लम को फिक्स कर सकते हैं



अगर इन सभी टिप्स से काम नहीं बन रहा है, तो आपको फोन टेक्नीशियन को दिखाना चाहिए