मेष राशि को ज्योतिष शास्त्र में प्रथम राशि माना गया है.

मेष राशि का स्वामी मंगल ग्रह है. ये साहस का प्रतीक है.

मेष राशि जिन लोगों की होते हैं वे साहसी और निडर होत हैं.

मेष राशि वाले सेना और पुलिस में विशेष सफलता पाते हैं.

मेष राशि वालों में ऊर्जा अधिक पाई जाती है ये हर कार्य को पूरे जोश से करते हैं.

मेष राशि वालों का क्रोध बहुत जल्द आता है, ये गलत बात को बर्दाश्त नहीं करते हैं.

मेष राशि वालों में एक विशेष रौब पाया जाता है, किसी से हार नहीं मानते हैं.

मेष राशि वाले जिससे शत्रुता कर लेते हैं उसे कभी माफ नहीं कर पाते हैं.

मेष राशि वाले अपने काम से अधिक मतलब रखते हैं. ये जीवन में सफलता पाते हैं.