अरिजीत सिंह टॉप सिंगर्स की लिस्ट में शुमार हैं
ऐसे तो उन्होंने बहुत सारे सॉन्ग गाए हैं
लेकिन अरिजीत को पॉपुलैरिटी फिल्म आशिकी 2 की सॉन्ग से मिली
तुम ही हो सॉन्ग आने के बाद वो रातोंरात सबके दिलों में बस गए
उनकी प्रोफेशनल लाइफ टॉप पर बनी रही है
लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ दास्तान दर्द भरी रही है
अरिजीत की पहली शादी रूपरेखा बनर्जी के साथ बेहद जल्दबाजी में हुई थी
जिसके वजह से वो एक दूसरे को समझ नहीं पाए थे
हालांकि उनकी शादी कुछ साल चली फिर दोनों अलग हो गए
अरिजीत ने दूसरी शादी अपनी बचपन की फ्रेंड कोयल रॉय से मंदिर में की