सिंगर अरिजीत सिंह को आज कौन नहीं जानता

अपनी आवाज से उन्होंने पूरे देश के दिलों में जगह बना ली है

हाल ही में अरिजीत ने फिल्म जवान के लिए लेटेस्ट गाना चलेया गाया है

उनका ये गाना सोशल मीडिया में काफी ट्रेंडिंग कर रहा है

सिंगर की पूरे देश में काफी फैन फॉलोइंग है

इंस्टाग्राम पर अरिजीत को कुल 83 लाख लोग फॉलो करते हैं

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने इंस्टाग्राम पर अरिजीत सिर्फ 3 लोगों को फॉलो करते हैं

अरिजीत ने Tatwamasi Foundation को फॉलो कर रखा है, जिसमें वो खुद डायरेक्टर हैं

सिंगर्स बेस्ड एक ग्रुप TM Talent Management को भी उन्होंने फॉलो किया है

इसमें तीसरा नाम Oriyon Music का है,जिस पेज को अरिजीत ने खुद बनाया है