बॉलीवुड के सेलेब्स अर्जुन-मलाइका से वरुण-नताशा तक न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए अपने डेस्टिनेशन पर पहुंच चुके हैं सोनाक्षी सिन्हा न्यूईयर सेलिब्रेट करने फिनलैंड रवाना हो चुकी हैं एक्ट्रेस ने एयरपोर्ट से कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं अनन्या पांडे न्यू ईयर का स्वागत फुकेट (थाईलैंड) में करेंगी अनुष्का शर्मा और विराट न्यू ईयर सेलिब्रेट करने दुबई पहुंच चुके हैं करीना कपूर और सैफ अली खान बेटे तैमूर और जेह संग स्विटजरलैंड में मनाएंगे न्यू ईयर सिद्धार्थ मल्होत्रा संग न्यू ईयर सेलिब्रेट करने कियारा मालदीव रवाना हो चुकी हैं कियारा वहां पैनकेक का लुफ्त ऊठा रही हैं अर्जुन कपूर रणथंभौर में नया साल सेलिब्रेट करेंगे अर्जुन ने इंस्टास्टोरी पर वेकेशन की एक झलक दिखाई है मलाइका अरोड़ा भी अर्जुन कपूर संग रणथंभौर में ही हैं इंस्टास्टोरी के जरिए मलाइका वहां के कल्चर की एक झलक दिखलाई है करिश्मा कपूर भी न्यू ईयर सेलिब्रेट करने बेटे कियान संग सीक्रेट डेस्टिनेशन पर पहुंच चुकी हैं वरुण धवन वाइफ नताशा संग रणथंभौर में न्यू ईयर का स्वागत करेंगे