अर्जुन कपूर की भाभी अंतरा मारवाह भी रैम्प वॉक करती नजर आईं अंतरा ने रैम्प वॉक के दौरान अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया अंतरा के घरवाले और दोस्त उन्हें चीयर करते नजर आए रैम्प वॉक के दौरान अंतरा ने शिमरी डीप नेकलाइन फुल स्लीव्स टॉप और स्कर्ट कैरी किया कुछ दिन पहले ही अंतरा का बेबी शॉवर हुआ था, जिसमें पूरा परिवार मौजूद था अंतरा एक्टर मोहित मारवाह की पत्नी हैं, जो अनिल कपूर और बोनी कपूर की बहन रीना के बेटे हैं अंतरा का रैम्प वॉक देखने के लिए मोहित मारवाह भी पहुंचे थे मोहित और अंतरा ने फरवरी 2018 के दौरान दुबई में शादी की थी इसी शादी में श्रीदेवी अपने परिवार के साथ आखिरी बार नजर आई थीं बता दें कि अंतरा मारवाह टीना अंबानी की भांजी हैं टीना अंबानी और अंतरा की मां भावना मुनीम सगी बहनें हैं