बॉलीवुड के स्वीट कपल अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा को बांद्रा में स्पॉट किया गया था



दोनों बांद्रा के पाली विलेज कैफे में लंच डेट पर गए थे



पैपराजी को देखते ही कपल ने छिपना शुरू कर दिया था



अर्जुन कपूर भी पैपराजी से अपना चेहरा छिपाते नजर आए



एक्टर ने कैमरामैन को पोज तक देने से मना कर दिया था



ब्राउन टीशर्ट और ब्लैक ट्राउजर वाले इस कैजुअल लुक में अर्जुन चिल मोड में दिख रहे थे



वहीं मलाइका यलो कलर के आउटफिट में काफी कूल लग रही थीं



कैमरापर्सन को देखते ही अर्जुन कपूर शर्माते हुए नजर आ रहे थे



बता दें कि मलाइका और अर्जुन लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं



बीते कुछ दिनों से कपल की शादी को लेकर भी अफवाहें उड़ रही हैं