किरण मेरी प्रार्थना है, मेरी इबादत है, मेरा प्यार है, मेरा दीवानापन है
गुजरे हुए पल लौट कर नहीं आते... बस यादें छोड़ जाते हैं
जितने सारे लोग... उतनी कमज़ोरियां
नो गट्स, नो ग्लोरी... नो लेजेंड्स, नो स्टोरी
पहले तुम दूर थी और मैं पास आना चाहता था...अब तुम पास हो पर दूर जाना मेरी मजबूरी है
तुम लोगों के साथ सोती हो और मैं लोगों को सुलाता हूं
तुम हर साल रावण को इसलिए जलाते हो, क्योंकि तुम जानते हो... वो कभी नहीं मरता