अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स काफी सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं मॉडल गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रेग्नेंसी फोटोशूट की फोटोज शेयर की हैं बता दें कि अर्जुन रामपाल जल्द ही पिता बनने वाले हैं और यह गैब्रिएला की दूसरी प्रेग्नेंसी है तस्वीरों में गैब्रिएला डेमेट्रियड्स को एक ऑरेंज गाउन में दिखाया गया है पोस्ट शेयर करते ही लोगों ने खूब बधाइयां दीं अर्जुन रामपाल ने ईविल आई और हार्ट वाला इमोजी पोस्ट किया होने वाले पिता अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला का पहले से ही तीन साल का एक बेटा भी है अर्जुन और गैब्रिएला के बेटे का नाम एरिक है तीनों एक दूसरे के साथ काफी टाइम स्पेंट करते हैं बता दें कि अर्जुन और गैब्रिएला 2018 में आपसी दोस्तों के जरिए मिले थे