अर्जुन रामपाल 50 की उम्र में पिता बनने वाले हैं अर्जुन की की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स ने प्रेग्नेंसी की खबर साझा की है अर्जुन रामपाल 46 की उम्र में तीसरी बार पिता बने थे शाहरुख खान भी करीब 50 की उम्र में पिता बन चुके हैं शाहरुख ने सरोगेट के जरिए बेटे अबराम के पिता बने संजय दत्त 51 साल की उम्र में जुड़वा बच्चों के पिता बने मान्यता दत्त से शादी के बाद संजय एक बेटा और बेटी के पिता बने सैफ अली खान तैमूर के जन्म के समय 48 साल के थे वहीं सैफ छोटे बेटे जेह के जन्म के वक्त 50 साल के थे धर्मेन्द्र अपनी दूसरी बेटी अहाना के जन्म के समय 50 साल के थे