अरमान मलिक और कृतिका मलिक का बेटा कैसा दिखता है, स्लाइड्स के जरिए जानें अरमान मलिक ने एक व्लॉग शेयर किया है, जिसमें कृतिका बताती दिख रही हैं कि उनका बेटा कैसा दिखता है कृतिका ने बताया कि उनके बेटे के आइब्रो अरमान मलिक जैसे हैं कृतिका कहती हैं कि उनके बेटे की नाक उनके जैसी है कृतिका ने बताया कि उनके बेटे की आंखें उसके नानी जैसी है कृतिका कहती हैं कि उनके बेटे की बड़ी-बड़ी आंखें हैं पायल कहती है कि मिली-जुली सरकार है अरमान मलिक कहते हैं कि गोलू चाहती थी कि उसके बच्चे की आंखें मां जैसी हो हालांकि अभी तक डॉक्टर ने कृतिका के बच्चे को उन्हें हैंडओवर नहीं किया मलिक फैमिली को इंतजार है कि सब सही सलामत हो और वो अपने बच्चे को गोद में खिला सकें