अरमान मलिक और कृतिका ने अपने न्यू बॉर्न बेबी का क्या नाम रखा है? स्लाइड्स के जरिए जानें

अरमान की दूसरी वाइफ कृतिका छह अप्रैल 2023 को बेटे की मां बनी हैं

अरमान मलिक लगातार व्लॉग के जरिए अपनी वाइफ कृतिका और बेटे के हेल्थ के बारे में अपडेट दे रहे हैं

अरमान न्यू बॉर्न बेबी को व्लॉग में जैद मलिक बुलाते हुए नजर आए

इससे ये कयास लगाया जा रहा है कि अरमान और कृतिका के बेटे का नाम जैद मलिक है

व्लॉग में अरमान ने ये भी कहा कि जैद मलिक बहुत रो रहा था

व्लॉग में कृतिका कहती नजर आईं कि पायल ने बच्चे को सुला दिया है

कृतिका ने ये भी कहा कि उनसे बच्चा नहीं सुलाया जाता है

कृतिका के न्यू बॉर्न बेबी का चेहरा देखने के लिए फैंस काफी बेताब नजर आ रहे हैं

वहीं मलिक फैमिली का कहना है कि जल्द ही वो अपने न्यू बॉर्न बेबी का चेहरा दिखाएंगी