अरमान मलिक और कृतिका मलिक के बेटे जैद की अचानक तबियत खराब हो गई अरमान मलिक ने अपने व्लॉग में बताया है कि जैद की तबियत खराब हुई और उसे अस्पताल लेकर जाना पड़ा बेटे की तबियत खराब होने की वजह से कृतिका परेशान हो गई थीं दरअसल अरमान और और कृतिका के बेटे को एकदम से कफ हो गया था कफ की वजह से जैद काफी परेशान हो रहा था और रो रहा था जैद की ऐसी हालत देख पूरी मलिक फैमिली घबरा गई थी अरमान मलिक और कृतिका अपने बेटे जैद को लेकर डॉक्टर के पास गए डॉक्टर ने ट्रीटमेंट किया और कृतिका को कुछ टिप्स दिए कृतिका ने कहा कि डॉक्टर से मिलने के बाद अब उन्हें सेटिस्फेक्शन हो गई है कि जैद ठीक है अरमान ने बताया कि जैद अब 90 प्रतिशत ठीक है जल्द ही पूरी तरह से ठीक हो जाएगा