यूट्यूबर अरमान मलिक इन दिनों कई विवादों में घिरे हुए नजर आ रहे हैं अब हाल ही में अरमान मलिक से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे दरअसल अरमान मलिक के एक करीबी ने उन्हें लेकर बड़ा खुलासा किया है अरमान के उस करीबी का कहना है कि यूट्यूबर को लेकर जितनी भी कंट्रोवर्सी हो रही है वो सब फेक है उनका कहना है कि अरमान जानबूझ कर कंट्रोवर्सी क्रिएट करवा रहे हैं, जिससे वो बिग बॉस में जा सकें अरमान मलिक के करीबी का कहना है कि यूट्यूबर की बहन सपना ने उन पर जो आरोप लगाए हैं वो भी फेक है दरअसल सपना ने सबकुछ अरमान मलिक के कहने पर ही किया है अरमान के उस करीबी ने ये भी कहा कि यूट्यूबर ने अपनी बहन से कहा कि रो-रोकर वीडियो शेयर करना मुझे बिग बॉस में जाना है, ऐसे में कंट्रोवर्सी में बने रहना जरूरी है हालांकि अरमान मलिक ने उस करीबी से कहा कि इस तरह की बातें ना फैलाएं और इससे जुड़ी वीडियो डिलीट कर दें