यूट्यूबर अरमान मलिक के घर एक बार फिर से खुशियां दस्तक देने वाली है

अरमान मलिक ने हाल ही में पोस्ट शेयर कर बताया कि वो अपनी वाइफ पायल को हॉस्पिटल ले जा रहे हैं

अरमान ने अपने पोस्ट में ये भी लिथा-फाइनल कॉल है, फिंगर क्रॉस कर लें

दरअसल पायल मलिक अस्पताल में एडमिट हैं और कभी भी बच्चों को जन्म दे सकती हैं

अरमान मलिक की वाइफ पायल जुड़वां बच्चों की मां बनने वाली हैं

पायल मलिक की डिलीवरी सी-सेक्शन के जरिए होगी

हाल ही में पायल ने बताया था कि उनकी डिलीवरी 22 अप्रैल को होगी

हालांकि उन्हें 22 से पहले डिलीवरी के लक्षण दिखने लगे थे, जिसकी जानकारी उन्होंने व्लॉग में दी थी

पायल चाहती हैं कि उनकी डिलीवरी रात में हो ताकि उनका बच्चा रात में सोए

पायल को प्रेग्नेंसी के लिए आईवीएफ के प्रोसेस से गुजरना पड़ा है