बेबी शावर से पहले अरमान मलिक के घर संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें यूट्यूबर बीवियों संग रोमांटिक होते दिखे अरमान मलिक ने संगीत सेरेमनी में पहली पत्नी पायल संग जमकर रोमांस किया अरमान को दूसरी पत्नी कृतिका संग भी रोमांटिक होते देखा गया अरमान मलिक पत्नी पायल मलिक के माथे को चूमते नजर आए दोनों पत्नियों के संग अरमान मलिक की कोजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है अरमान इस तस्वीर में कृतिका के बेबी बंप को चूमते हुए दिखाई दिए संगीत सेरेमनी में कृतिका और अरमान का रोमांस देखने लायक था कृतिका के लिए अपने प्यार को जताने का मौका अरमान कभी नहीं गंवाते हैं संगीत सेरेमनी में अरमान नेवी ब्लू कुर्ता पजामा में काफी हैंडसम लगे पायल और कृतिका संगीत सेरेमनी में पर्पल लहंगे में बेहद खूबसूरत लगीं