यूट्यूबर अरमान मलिक के घर की स्लाइड्स के जरिए देखें इनसाइड झलक अरमान मलिक अपनी दोनों बीवियों के संग थ्री बीचएके लग्जरी फ्लैट में रहते हैं लिविंग रूप को एंटीक पीस से डेकोरेट किया गया है और वूडन की कारीगरी की गई है घर के छत को गार्डन एरिया की तरह सजाया गया है और रंग-बिरंगे पौधे भी लगाए गए हैं ड्राइंगरूम में बड़ा सा टीवी भी लगा है, जिसके ऊपर वॉल में प्ले बटन सजाया गया है यूट्यूबर के घर में व्हाइट, ग्रे और ब्राउन कलर का इस्तेमाल किया गया है इस घर को अरमान मलिक की दोनों बीवियों ने अपने हाथों से सजाया है यूट्यूबर के ड्राइंग रूम में ब्लू कलर का काउच है और मास्टर बेडरूम में एक बड़ा सा बेड लगा हुआ है किचन भी काफी मॉडर्न तरीके से डिजाइन किया गया है छत पर बड़ा झूला लगा है जिस पर बैठकर अक्सर अरमान मलिक और उनकी दोनों बीवियां रील्स बनाती हैं