अरमान मलिक एक पॉपुलर यूट्यूबर हैं लेकिन अरमान अपनी वीडियोज से ज्यादा अपनी दो पत्नियों को लेकर चर्चा में रहते हैं बता दें कि अरमान मलिक ने दो शादियां की हैं अरमान की पहली पत्नी का नाम पायल मलिक हैं वहीं दूसरी पत्नी का नाम कृतिका मलिक अरमान ने पायल से साल 2011 और 2018 में कृतिका मलिक से शादी की अरमान मलिक अपनी दोनों बीबीयों के साथ लग्जरी लाइफ जीते हैं अरमान का सपनों का घर किसी आलीशन होटल से कम नहीं है महंगे घर के अलावा अरमान मलिक के पास लग्जरी गाड़ियां भी हैं रिपोर्ट्स के मुताबिक अरमान मलिक की नेट वर्थ लगभग 1.7 करोड़ रुपये है