यूट्यूबर अरमान मालिक अब किसी पहचान के मोहताज नहीं रहे हैं

उनकी दूसरी वाइफ कृतिका ने बेटे जैद को जन्म दिया है

वहीं उनकी पहली वाइफ पायल भी प्रेग्नेंट हैं

हाल ही में अरमान ने एक नया जिम शुरू किया है

इसकी फीस आपके होश उड़ा देगी

अरमान मलिक ने अपने घर की छत पर एक जिम शुरू किया है

बेटे जैद की छठी पर अरमान ने जिम की ओपनिंग की

इस दौरान उन्होंने अपने जिम की फीस से सभी के होश उड़ा दिए

उनकी पहली पत्नी पायल से पूछा गया कि जिम की फीस कितनी है

तो उन्होंने कहा कि वह सोच रहे हैं कि इसकी फीस 1 लाख रुपये रखेंगे